Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -21-Jun-2023 "योग दिवस "

 "योग दिवस"

शहर से लेकर गाँव तक
आओ हम सब मिलकर
सबको योग का महत्व बताकर 
तन मन को तंदुरुस्त बनाएं...!! 

आओ हम सब करें यह प्रण
रोज़ सूर्योदय से पहले उठकर
नित्य क्रियाएं अपनी निपटा कर
योगा करे और हम ध्यान लगाएं....!! 

योग विधा ऐसी सब जानों
जो तन के साथ साथ हमारे
मन को भी करती है सक्रिय
इसे दिनचर्या में सभी अपनाएं...!! 

योगा नकारात्मकता को दूर कर
सकारात्मकता का संचार है करता
कुंठा गुस्सा से राहत देकर चलो
मन को ऊर्जावान तन को शक्तिशाली बनाएं...!! 

धन पैसा ना खर्च हुए इसमें
बीमारियों का बास भी कम हो
सुंदर और सुदृढ़ हमें रखकर
हर पल हम को प्रसन्नचित्त बनाएं...!! 

भारत और विश्व को कर योग
हम सब मिलकर रोगमुक्त  बनाएं
योगिक- क्रिया- कलापों द्वारा
गतिशील सब अपने आपको बनाएं...!! 

योग से होते मन के विकार दूर
तन और मन दोनों हो जाते शुद्ध
स्फूर्ति हरदम शरीर में रहती
मन निर्मलता से भर  जाएं...!!

मधु गुप्ता "अपराजिता"










   24
8 Comments

Punam verma

22-Jun-2023 08:52 AM

Very nice

Reply

Thank you so much🙏🙏

Reply

Abhinav ji

22-Jun-2023 07:39 AM

Very nice 👍

Reply

Thank you so much🙏🙏

Reply

सार्थक संदेश देती हुई अभिव्यक्ति

Reply

तह दिल से शुक्रिया और धन्यवाद 🙏🙏

Reply